मुंगेर, जनवरी 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डीएम सह अध्यक्ष जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार, मुंगेर, निखिल धनराज की अध्यक्षता में जिले में निबंधित चिकित्सकीय संस्थानों द्वारा अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के लिए जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सकीय संस्थानों के संचालन, पंजीकरण और मानकों के पालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि, अधिनियम के अनुसार बिना रजिस्ट्रीकरण किसी भी नैदानिक संस्थान का संचालन, निर्धारित न्यूनतम मानकों का उल्लंघन अथवा पंजीकरण के उद्देश्य से अलग गतिविधियों का संचालन दंडनीय है। ऐसे मामलों में संबंधित संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि, डीएम के पूर्व निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबं...