संभल, नवम्बर 1 -- जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों पर कार्रवाई के तहत शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी छापेमारी की गई। संयुक्त टीम ने हसनपुर रोड स्थित ग्राम इमादुल मुल्क के पास फैजान ब्रिक्स मिल पर कार्रवाई की। जांच के दौरान भट्ठे में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उसे तत्काल सील करने का आदेश दिया गया। संयुक्त टीम में जीएसटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन, भूगर्भ जल एवं भूमि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सभी विभागों ने अपने-अपने मानकों की गहन जांच की। इस दौरान पाया गया कि भट्ठे पर निर्धारित 33 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट विकसित नहीं की गई थी तथा भूगर्भ जल दोहन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। सिट...