लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघ करने वालों की अब खैर नहीं हैं। डीटीओ के द्वारा लगातार अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों का या तो चालान काटा जा रहा है या वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी डीटीओ उमेश मण्डल के नेतृत्व में जिले के बरवाडीह प्रखंड में अभियान चलाकर दो ट्रक को जब्त किया गया है, जबकि 53 वाहनों की जांच की गई इसमें 18 वाहनों का चालान काटा गया है। इससे सरकार को 57 हजार रूपये की राजस्व प्राप्त हुई है। इस अभियान में परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल के द्वारा बरवाडीह थाना के जवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...