छपरा, फरवरी 27 -- भगवान बाजार थाने में शिव बारात शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था के लिए बनाए गए मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर हुई कार्रवाई छपरा, हमारे संवाददाता । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात शोभा यात्रा व जुलूस के दौरान डीजे से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाने के निर्देश का उल्लंघन करने के मामले में 42 लोगों पर कार्रवाई की गई है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। शोभा यात्रा में बिना अनुमति के डीजे बजाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले दो समिति के लाइसेंस धारी समेत 42 लोगों के खिलाफ जबकि डीजे संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए बनाए गए मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैl कहा गया है कि किसी से अपना ...