लखनऊ, मार्च 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता । चारबाग रेलवे स्टेशन पर नियमों के तहत बैटरी रिक्शा संचालन के सवाल पर चारबाग रेलवे स्टेशन दौरे पर आए मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे सचेंद्र मोहन शर्मा से कुलियों ने मुलाकात की। राष्ट्रीय कुली मोर्चा कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव के नेतृत्व में कुलियों ने पत्रक सौंपा। पत्रक में डीआरएम को अवगत कराया गया कि रेलवे का स्पष्ट नियम है कि बैटरी रिक्शा वृद्ध, विकलांग और बीमार व्यक्तियों के लिए संचालित होंगे और उन पर सामान नहीं ढोया जाएगा। इस संबंध में देश के कई स्टेशनों पर तो बाकायदा बैटरी रिक्शा पर सामान न ढ़ोने का बोर्ड भी लगाया जाता है। कई बार रेल मंत्रालय और प्रशासन को पत्रक दिए गए जिसमें डीआरएम ने खुद स्वीकार किया कि नियमों के अनुरूप ही बैटरी रिक्शा का संचालन होगा। बावजूद इसके चारबाग स्टेशन पर मनमानी ढंग...