पीलीभीत, मई 31 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने एक जून को जनपद में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच कराने का निर्णय लिया गया। बीएड परीक्षा दो पाली में प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय 2 से 5 बजे जनपद के तीन केंद्रों पर सम्पन्न की जायेगी। बैठक में परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र पर्यवेक्षक/व्यवस्थापक, नामित स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट और अर्ब्जवर को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। समस्त नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण परीक्षा से पूर्व कर लें। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष के सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल आद...