सोनभद्र, फरवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। औद्योगिकीकरण से प्रदूषण में इजाफा स्वाभाविक है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियम-मानक तय है। इन मानकों और शर्तो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना जरूरी है। रविवार को प्रेस क्लब अनपरा के स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी औधोगिकीकरण एवं पर्यावरण में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पुलिस अमित कुमार ने कहा कि गाइडलाइन केअनुपालन में किसी भी चूक को उजागर करना मीडिया का दायित्व है। इससे पूर्व विशिष्ठ अतिथि सदस्य शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण केसी जैन,ऊर्जांचल जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आरडी सिंह एवं प्राचार्य अवधूत भगवान राम अजय विक्रम सिंह,कवि-शिक्षक कमलेश राजहंस ने क्षेत्र में प्रदूषण की गम्भीरता पर कहा कि राख परिवहन से प्रदूषण के हालात ही नही जाम से भी स्थानीय नागरिक बुरी तरह परेशान ...