बिजनौर, जुलाई 21 -- जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने बीते 15 दिनों में कार्रवाई करते हुए 53 चालान काटे और 17 वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा नियम उल्लंघन के मामलों में विभाग ने अब तक एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। फिर भी जिले के कई स्कूल प्रबंधक बेखौफ होकर पुराने, ओवरलोडेड और फिटनेस विहीन वाहनों से बच्चों को ढोने में जुटे हुए हैं। हालत यह है कि कई वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और फिटनेस के ही स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। -- 110 स्कूल वाहनों को भेजा जा चुका है नोटिस परिवहन विभाग ने जिलेभर में चल रहे 110 से अधिक स्कूल वाहनों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। इनमें से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटन...