अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर। नियमों की अवहेलना कर डीजे का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। चेतावनी दी कि यदि दोबारा नियमों को ताक पर रख डीजे का संचालन किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि नियम विरुद्ध डीजे का संचालन करने वाले 38 डीजे संचालकों के विरुद्ध 32 मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा 13 डीजे संचालकों के खिलाफ न्यायालय में 11 परिवाद दायर किया गया है। 29 डीजे वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। कहा कि डीजे संचालक मानक के अनुरूप ही डीजे का संचालन करें, जिससे आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...