मेरठ, नवम्बर 15 -- परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को यातायात पुलिस मेरठ और मिशिका सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि मिशिका समिति के अध्यक्ष अमित नागर, एमआईटी के निदेशक डॉ. केएलए खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी, डॉ. अंकुर वर्मा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि तेज रफ्तार, लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह हैं। उन्होंने छात्रों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने और यातायात नियमों का पा...