गंगापार, मई 31 -- खनन विभाग के नियमों की अनदेखी कर मिट्टी निकालने वाले स्थानीय लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। बिजौरा व छतवा गांव के नाले से अब तक कई सौ टन मिट्टी निकाली जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन मौन है। दिन हो चाहे रात मिट्टी निकालने वाले अपने कार्य में जुटे हुए है। जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल व धुआं से लोगों की जिन्दगी पर बुरा असर पड़ रहा है। टेसहिया गांव के तिलकधारी यादव ने बताया कि रेलवे विभाग की नई लाइन बनाई जा रही है, इसे ऊंचा करने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। मिट्टी पहुंचाने का ठेका लेने वाले दिन रात मिट्टी का खनन कर चार पहिया वाहनों से मिट्टी पहुंचा रहे हैं। मिट्टी ढोने के कार्य में लगाए गए डंपर काफी तेज गति से सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिससे किसी भी समय इन वाहनों से भयानक दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों को कहना...