बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- नियमों की अनदेखी कर चेवाड़ा में चल रहे कई नर्सिंग होम झोलाछाप चिकित्सक मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़ गांव-देहातों में कई किराना दुकान में भी बिकती हैं दवाइयां चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर कई निजी क्लीनिक चल रहे हैं। झोलाछाप और फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक गरीब व अनपढ़ मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हद तो यह कि बिना लाइसेंस की कई दवा दुकानें संचालित की जा रही हैं। विडंबना यह भी कि ग्रामीण इलाकों में कई किराना दुकानों में दवाइयां बेची जाती हैं। इतना सब होने के बाद भी जिम्मेवार अधिकारी कार्रवाई करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय, नगर पंचायत के अलावा गांव-देहात के प्रमुख बाजारों में नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं। हद तो ...