कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों को चेतावनी दी है। बोर्ड की टीम ने हाल ही में पांच राज्यों के 10 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने स्पष्ट किया है कि डमी छात्रों के नामांकन पर रोक और संबद्धता नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य है। इससे पहले भी कोडरमा जिले के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया गया था, जहां कई खामियां पाई गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी स्कूल में नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलेगी, तो टीम तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई करेगी। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि संबद्ध स्कूल अपने सभी दस्तावेज अद्यतन रखें और छात्रों के नामांकन में पारदर्शिता सुनिश्चित करें। नियमों की अवहेलना करने पर स्कूलों की मान्यता भी खतरे में पड़...