सिद्धार्थ, मई 3 -- ककरहवा। यातायात नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर बस, ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप, ट्राली में ढ़ाले से ऊपर अधिक लोडिंग कर फर्राटा भरा जा रहा है। इसके चलते सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी वाहनों की जांच नहीं होती है। अगर जांच किया भी जाता है तो खानापूर्ति तक सीमित रहती है। कस्बे में प्रतिदिन मेन चौक सहित बार्डर तक जाम की समस्या खड़ी हो रही है। इसमें वाहनों के अनियमित तरीके से खड़े होने व लोडिंग के चलते होती है। इसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि माइक साउंड के माध्यम से पटरियों पर दुकान न लगाने का निर्देश दिया गया है। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...