देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। वाहन चेकिंग अभियान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर बुधवार को यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। जिसमें पुलिस ने नियमों का पालन न करने वाले 128 वाहनों का ई- चालान किया। वहीं एक वाहन को सीज कर दिया। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के गोरखपुर रोड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड एवं बस स्टैंड पर सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो एवं ई-रिक्शा, अनुबंधित बसों, बिना हेलमेट बाइक चालकों, तीन सवारी एवं वाहन पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एम वी एक्ट में चालान किया। वहीं एक वाहन को सीज कर दिया। इसके अलावां पुलिस ने सोनूघाट, सलेमपुर रोड में सड़क पर खड़े ट्रकों का चालान किया एवं सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए। ...