सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। नियमों का पालन न करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का अभियान चलाया जा रहा। कुछ पेट्रोल पंप संचालक चोरी छुपे मनमाने तरीके से पेट्रोल दे रहे हैं। परिवहन व यातायात विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को कई पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर हेलमेट पम्प पर तेल लेने आ रहे बाइक का चालान भी किया गया। एआरटीओ राजेश्वर यादव के मुताबिक पेट्रोल पंप पर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। कई संचालकों ने पेट्रोल पंप पर हेलमेट रखवा दिए हैं। ग्राहक के आने पर उनको हेलमेट देकर वाहन में पेट्रोल डाल दिया जाता है। इसकी शिकायत लगातार उच्चाधिकारीयों को मिल रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज कुमार गुप्ता व यातायात निरीक्षक विनोद या...