गोंडा, जनवरी 21 -- गोण्डा। सड़क सुरक्षा के अभियान के तहत बुधवार को ग्राम सभा लक्ष्मणपुर हरिवंश में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात नियामक पालन करने को प्रतीत करते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यकम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि हमारे देश में लगभग चार से साढ़े चार लाख लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं की वजह से जाती है जिसको हम बचा सकते हैं। औसतन सड़क दुर्घटनाओं में यह पाया गया है कि दुर्घटना का शिकार व्यक्ति या तो हेलमेट नहीं लगाया था या सीट बेल्ट नहीं लगाया था, या अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था या फिर नशे की हालत में वाहन चला रहा था। यदि हम सब लोग थोड़ी सी सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तब इन दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को बचा सकते हैं। इसलिए जरूरी ...