औरैया, दिसम्बर 1 -- औरैया, संवाददाता। यातायात माह समापन समारोह में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने एक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि वाहन चलाते समय की गई एक छोटी सी गलती भी परिवार को भारी संकट में डाल सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को स्वयं जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल अपनी जान बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं और इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। दुर्घटना से होने वाली जनहानि केवल परिवार ही नहीं, बल्कि समाज और देश के विकास को भी प्रभावित करती है, उन्होंने कहा। कार्यक्रम में उपस्थित छा...