चंदौली, जून 12 -- चंदौली। जिले में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की आरसी एवं वाहन स्वामियों का डीएल निरस्त कराने के लिए यातायात पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। यातायात पुलिस ने बुधवार को ऐसे 33 वाहनों की सूची संभागीय परिवहन अधकारी को भेज दी है। ताकि वाहन स्वामियों पर शिकंजा कसा जा सके। इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों में खलबली मची हुई है। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान की जा रही है। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब यातायात पुलिस बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों क...