गढ़वा, नवम्बर 12 -- धुरकी, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी जनार्दन राउत के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उस दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा पत्र और प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं थे उनके चालान काटे गए। साथ ही कई वाहन चालकों को मौके पर ही चेतावनी दी गई कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसों पर नियंत्रण और आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना सभी की ...