हल्द्वानी, जुलाई 2 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन कराने को लेकर प्रशासन व आरटीओ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 14 ऑटो सीज किए गए। जबकि 41 ऑटो के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। मौके पर ऑटो चालकों को एसओपी के प्रति जागरूक किया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, एआरटीओ प्रवर्तन जितेन्द्र सिंगवान व परिवहन कर अधिकारी अपराजिता गैरोला समेत नगर निगम व प्रवर्तन टीम ने शहर में अभियान चलाया। इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर 41 ऑटो रिक्शा चालकों के चालान और 14 ऑटो रिक्शा सीज़ किए गए। एसओपी के तहत ऑटो चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि चालक सीट के पीछे आयरन रॉड लगाना, फोल्डिंग सीट प्रतिबंध...