गाजीपुर, नवम्बर 15 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, अवैध पार्किंग, कागजात की कमी और ओवरलोडिंग जैसे नियमों के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पूरे जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 1100 से अधिक वाहनों का चालान किया, जबकि 150 से ज्यादा वाहन मौके पर ही सीज कर दिए गए। सीज किए गए वाहनों से पुलिस लाइन रखा गया जिससे पूरा मैदान पट गया। देर शाम तक वाहन जमा किए जाते रहे। अभियान में दोपहिया, चारपहिया और व्यावसायिक वाहनों की विस्तृत जांच की गई। पुलिस के अनुसार, नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन दोपहिया चालकों द्वारा किया गया। हेलमेट न पहनना और कागजात का अभाव प्रमुख कारण रहे। वहीं, लगभग 70 बड़े वाहन, जिनमें ट्रक, पिकअप और मिनी ट्रांसपोर्ट वाहन शामिल थे, को ओवरलोडिंग, फिटनेस की कमी और प...