बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। आरटीओ प्रशासन फरीदउद्दीन ने बताया कि आरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार, पीटीओ प्रदीप श्रीवास्तव के संयुक्त अभियान में एनएच 27 पर 245 वाहनों का चालान कर 5.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध पार्किंग व गन्ना लदा ओवरहाइट ट्रक के विरूद्ध सात वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है। साथ ही हाईवे के किनारे स्थित यूरिया पंप मालिकों को निर्देशित किया गया कि अपने यूरिया टैंक व उससे सम्बन्धित उपकरणों को एनएच 27 से तत्काल हटा लें। उन्होंने कहा कि अगर इसे नहीं हटाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में अब तक ओवरलोड में 29 वाहन, बिना रिफ्लेक्टर लगे 58 वाहनों, गन्ना लदे ओवरहाइट में 67 वाहनों और अवैध पार्किंग में 91 वाहनों का चालान व सीज की कार्रवाई कर 5.75 लाख र...