फरीदाबाद, जनवरी 31 -- पलवल, मुख्य संवाददाता। पलवल में नियमित हुई दस से ज्यादा कॉलोनियों में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसके लिए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इन कॉलोनियों में सड़कों, नालों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट मंजूर किया है। इससे हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। फरवरी में निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी सरकारी की योजना के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह से इन विकास कार्यों के निर्माण की शुरुआत की जाएगी। पलवल नगर परिषद को इन कार्यों को कराने की जिम्मेदारी दी गई है, और इसके लिए निजी कंपनियों से टेंडर भी मांगे गए हैं। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नालों का निर्माण और जल निकासी व्यवस्था की सुधार की जाएगी। सरकार का उद्देश्य इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों क...