कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया के गुमो, सतपुलिया स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कैंसर के कारण, लक्षण, और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। मालूम हो कि हर साल राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस सात नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैरी क्यूरी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्होंने रेडियम और पोलोनियम की खोज की थी, जो कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय की प्राचार्या नीरजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "कैंसर एक गंभीर रोग है, लेकिन यदि समय पर इसका पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। भारत में कै...