गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह। पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में प्रथम अभिभावक-शिक्षक की बैठक बुधवार को सोनी देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बच्चों के नियमित स्कूल आने पर जोर दिया गया। कहा कि नियमित स्कूल आने से बच्चों का भविष्य बनेगा। बैठक की शुरुआत राजीव कुमार थाना प्रभारी पचम्बा, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र, अध्यक्ष व संयोजिका एवं विद्यालय की शिक्षिका स्वीटी कुमारी, तनु प्रिया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। बैठक में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें, इससे आपके बच्चे का भविष्य होगा। प्रधानाध्यापक सह सचिव अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यह बैठक अहम होता है। जिसमें अभिभावकों का सुझाव और सहयोग की अपेक्षा रहती है। बैठक में सरकार एवं विभाग ...