सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया ग्रसित अंगों की समुचित देखभाल व साफ-सफाई के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से पिसावां सीएचसी पर रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान फाइलेरिया रोगियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें एमएमडीपी किट प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय टीम ने फाइलेरिया मरीजों के समक्ष एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी, जिससे कि फाइलेरिया रोगी प्रभावित अंग की उचित देखभाल कर सकें। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सूजन कम करने के लिए कुछ हल्के और आसान व्यायाम भी सिखाए गए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष चौधरी ने बताया कि फाइलेर...