कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में नगर पंचायत कोडरमा एवं डोमचांच की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति, राजस्व संग्रहण और नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में राजा तालाब के पास चिल्ड्रेन पार्क निर्माण, अरधोती नदी सीमांकन कर नाली निर्माण तथा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, दुकानदारों व फुटपाथ विक्रेताओं को स्वच्छता बनाए रखने की हिदायत दी। साथ ही, होल्डिंग टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर यूजर चार्ज व ट्रेड लाइसेंस से वित्तीय वर्ष 2025-26 में शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, चौक-चौराहों पर डस्टबिन की व्यवस्था...