देवघर, जुलाई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। आनंदमार्ग जागृति राजाबगीचा देवघर द्वारा शुक्रवार को आर मित्रा डीसीएम एसओई देवघर के महात्मा गांधी सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आर मित्रा विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.सुशील कुमार यादव ने आचार्य को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद आचार्य रागानुगानंद अवधूत ने छात्र- छात्राओं के जीवन में साधना के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पांच चीजों को करने से सफलता आपकी कदम चूमेगी। जिसमें एकाग्रता, यादाश्त क्षमता, ईच्छा शक्ति, अनुशासन एवं निर्णय लेने की क्षमता आदि शामिल है। इन सभी का रास्ता साधना की ओर होकर जाता है। नियमित साधना करने से जीवन विकसित एवं सफल होगा। वहीं भुक्ति प्रधान सुनील ने आचार्य रागानुगानन्द अवधूत एवं आचार्य ब्रजगोपालनंद अवधूत का माल्यार्पण कर प्रथम संभागीय त्रिदिवसीय सेमिन...