मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 14 अक्टूबर को होनेवाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा में नियमित शिक्षक ही वीक्षण कार्य करेंगे। इसका निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। अगर नियमित शिक्षक की कमी हो तो दूसरे कॉलेज से नियमित शिक्षक बुलाये जाएंगे। पैट परीक्षा को लेकर गुरुवार को नोडल अधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। पैट को लेकर शुक्रवार को भी पीजी विभाग के शिक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। पैट परीक्षा के लिए एलएन मिश्रा कॉलेज, एलएस कॉलेज, आरबीबीएम कालेज, न्यू परीक्षा हॉल, ओल्ड परीक्षा हाल, नीतीश्वर कॉलेज और रामेश्वर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एलएन मिश्रा कॉलेज में 534, एलएस कॉलेज में 476, आरबीबीएम कॉलेज में 464, ओल्ड परीक्षा हॉल में 700, न्यू परीक्षा हॉल में 600, नीतीश्व...