प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती और सहायक लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आए हुए आवेदनों का स्क्रीनिंग कार्य पूरा हो चुका है। विश्वविद्यलय प्रशासन ने भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि भी जारी कर दिया गया है। इतिहास विषय में एससी वर्ग के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पदों पर भर्ती होगी। आठ अक्तूबर को विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए गए थे। गद्दोपुर स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छह फरवरी को इंटरव्यू प्रस्तावित है। सुबह 10 बजे चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। एक पद के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। वहीं, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक पद के लिए 22 नवंबर को विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए गए थे। इसके लिए तीन सूची में चयनितों ...