भागलपुर, मार्च 6 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मुरारका कॉलेज प्राचार्य प्रो. अमरकांत सिंह ने कुलपति तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को पत्र देकर नैक मूल्यांकन के लिए शिक्षक दिए जाने का अनुरोध किया है। प्राचार्य ने बताया कि वर्त्तमान में नियमित कार्यरत शिक्षक की संख्या 13 हैं और अतिथि व्याख्याताओं की संख्या 09 है, महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ कर दी गई हैं। महाविद्यालय में नियमित शिक्षकों की स्वीकृत पद 32 हैं। नियमानुसार नैक के समय नियमित शिक्षक की संख्या 75% यानि 24 शिक्षक अनिवार्य हैं, 24 नियमित शिक्षक के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है। प्राचार्य ने विषयवार स्वीकृत पदों की संख्या एवं कार्यरत शिक्षकों की संख्या भी उपलब्ध कराया है। बताया गया है कि स्वीकृत पद 32, रिक्त पद 10, नियमित कार्यरत शिक्षक 13, अतिथि शिक्षक ...