सासाराम, सितम्बर 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की सभी नियमित शिक्षकों को सितंबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है। दुर्गा पूजा से पहले वेतन भुगतान से नियमित शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। बताया जाता है कि अकसर शिक्षक पर्व के दौरान भी विलंब से वेतन भुगतान की शिकायत करते हैं। लेकिन, इस बार पर्व से पहले नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान से उन्में हर्ष है। कहा कि अब उनका पर्व भी अच्छे से मन सकेगा। डीपीओ (स्थापना) निशांत गुंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा एक महत्पूर्ण त्योहार है। जिसे देखते हुए सभी नियमित शिक्षकों को सितंबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...