अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, संवाददाता पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय अररिया कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर परअध्ययन सामग्री का वितरण भी हुआ। अररिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित करते हुए सफलता के मंत्र दिए। दी गई जानकारी के मुताबिक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में अध्यनरत विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया। वहीं प्रो अशोक पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित रूप से और योजनाबद्ध ढंग से मेहनत करने से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सफलता के लिए अनुशासन ...