अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिडा फार्मास्यूटिकल्स मुंबई कंपनी के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के विशेष निर्देशन में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक गतिविधियों में नियमित व्यायाम के तहत रोजाना कम से कम 60 मिनट की शारीरिक गतिविधि करें। इसमें खेलना, जॉगिंग, योग, साइकिलिंग या डांसिंग शामिल हो सकता है। किसी भी खेल जैसे क्रिकेट, बास्केटबॉल या फुटबॉल में भाग लेना न केवल शारीरिक रूप से फिट रखता है, बल्कि टीमवर्क भी सिखाता है। स्क्रीन टाइम को सीमित करें मोबाइल, टीवी और कंप्य...