मधेपुरा, फरवरी 13 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए नियमित मासिक वेतन की मांग को लेकर बीएनएमयू के शिक्षक और कर्मचारी पटना रवाना हुए। पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन मे बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक और कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के बीएनएमयू इकाई के करीब पांच सौ शिक्षक और कर्मचारी बस और ट्रेन से पटना रवाना हुए। संघ के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव एवं महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विद्यानंद झा ने बताया कि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर वित्त रहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतन सरकार को करना चाहिए और हम पूरी ताकत के साथ इस बिंदु पर शिक्षा कर्मियों के साथ मजबूती के साथ रहेंगे। प्रो...