टिहरी, अक्टूबर 15 -- देवप्रयाग के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से बिजली की अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने सब स्टेशन बागी पहुंचकर एसडीओ का घेराव किया। जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को देवप्रयाग क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति से गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ हनुमंत सिंह का घेराव किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी टोडरिया ने कहा कि, देवप्रयाग क्षेत्र के भदनी फीडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से दस से बारह घण्टे बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रहती है। इसके चलते परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किल बनी हुई है। वहीं बरसात के बाद उगी घनी झाड़ियों से ग्रामीण क्षेत्र में ...