कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कौशाम्बी के जूनियर विद्यालय म्योहर का बुधवार को बीईओ डॉ. अरुण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा के समय औचक निरीक्षण किया। प्रार्थना सभा के उपरांत उनके द्वारा नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी शिक्षकों के साथ रणनीति बनाकर सार्थक प्रयास किए जाने के लिए प्रधानाध्यापक मोहनलाल को निर्देशित किया। विद्यालय और एमडीएम संचालन के लिए किचेन की सफाई पर संतोष जाहिर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...