लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।समाहरणालय, लोहरदगा में बुधवार को परिवहन विभाग के कार्यों और राजस्व वसूली संबंधित बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा ताराचंद ने जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये। डीसी ने कहा कि जिला के साथ-साथ प्रखण्डों क्षेत्र में भी नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। विशेष रूप से जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट के वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलानेवालों की भी नियमित जांच की जाए। पथों में गति सीमा संबंधित साइनेज लगवाएं। प्रेशर हॉर्न, मोडिफाईड मोटरसाइकिल, ट्रिपल राइडिंग, स्पीड ड्राइविंग आदि दृष्टिकोण से भी जांच की जाए। शहर में आटो चालकों द्वारा वाहन रोकने के लिए एक निश्चित स्थान तय हो। आटो स्टैण्ड भी निश्चित करें। आटो चालकों को यात...