चंदौली, अप्रैल 21 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने गांव स्तर पर विकास की गति को तेज करने का निर्देश दिया है। शनिवार को शाम जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने विकास खंड के डेढ़गांवा गांव में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान नियमित रूप से केयर टेकर के माध्यम से शौचालय का संचालन कराने का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने सभी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के सभी सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर और सफाईकर्मी का नाम और मोबाइल नंबर जरूर अंकित कराये। किसी भी हाल में सामुदायिक शौचालय का संचालन नहीं रूकना चाहिये। इसके साथ ही नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने एडीओ पंचायत और सचिवों को नियमित रूप से जांच कराये जाने का निर्द...