मैनपुरी, जुलाई 15 -- शहर में बरसात को लेकर मच्छरों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। नगरपालिका ने मच्छरों से निपटने के लिए मंगलवार को सफाईनायकों को एंटीलार्वा छिड़काव करने वाली मशीन का वितरण किया। सफाई निरीक्षक शिशुपाल सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सभी वॉर्डों में नाला नालियों, खाली प्लॉटों व झाड़ियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। यह कार्य सुबह-शाम लगातार चलेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में डेंगू मच्छरों की आमद शुरू हो जाएगी। लिहाजा सफाईनायक एंटीलार्वा का छिड़काव युद्ध स्तर पर शुरू करा दें। जिस वार्ड से शिकायत मिलेगी वहां का सफाई नायक जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सभी वॉर्डों में नई मशीनों का वितरण कराया जा रहा है। सफ...