हापुड़, जून 21 -- आर्य समाज मंदिर में योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उनको तरह तरह के योग के बारे में जानकारी दी गई। योग गुरु रविंद्र उत्साही ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से थायराइड, बीपी, माइग्रेन, सर्वाइकल और साइटिका आदि की बीमारियां समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि योग करने से स्वस्थ्य रहेंगे और दवाईयों से दूर रहेंगे। इसके बाद नियमित रूप से योग करने का संकल्प दिलाया गया। अवसर पर मनीष गर्ग, साधना गर्ग, प्रीति गुप्ता, अजय अग्रवाल, आशीष सिंघल, प्रमोद मित्तल, रीता गोयल, रितु गोयल, सुमन कंसल, लोकेश गोयल, उमा मित्तल, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...