मुंगेर, जून 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन की शिथिलता के कारण हर महीने नियमित रूप से बार्ड की बैठक नहीं हो रही है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहा है। अप्रैल माह की तरह मई माह समाप्ति की ओर है, लेकिन अबतक नप प्रशासन की ओर से बोर्ड की बैठक की तारीख तय नहीं की है। इससे शहरी क्षेत्र में समस्याएं बढ़ती जा रही है। नप प्रशासन ने 7 जनवरी को एक विशेष बैठक स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के साथ की थी। इसके बाद 29 मार्च को वार्षिक बजट पेश करने के लिए बैठक आयोजित की थी। इसी तरह बीते वर्ष की बात करें तो वर्ष 2024 में करीब 12 माह में मात्र छह बैठकें आयोजित की गयी। बीते वर्ष वार्षिक बजट में लिए गए निर्णय पर एक भी कार्य आगे नहीं बढ़ सका। यही हाल इस वर्ष का भी है। नप प्रशासन 8.70 करोड़ का कमाया था शुद्ध मुनाफा: नप प्रशासन ने अपने वा...