कोडरमा, सितम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक यूटिलिटी टास्क फोर्स की थी, जिसमें जिले की प्रमुख आधारभूत संरचना एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। दूसरी बैठक जिला स्तरीय पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रही, जिसमें योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। जलापूर्ति एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक में झुमरी तिलैया, कोडरमा एवं डोमचांच जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जुडको के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और पाइपलाइन बिछाने के कार्यों में तेजी लाई जाए। भवन निर्माण निगम लिमिटेड के तहत...