रामपुर, मई 4 -- विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें और संबंधित बीडीओ से संपर्क स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि को गोशालाओं के लिए भी नियमानुसार खर्च करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में पशुपालन विभाग अहम भूमिका निभाता है। किसानों को खेती करने के साथ-साथ पशुपालन करने के लिए भी अधिकारी प्रेरित करें। बैठक के दौरान पशुधन मंत्री ने जनपद के समस्त ...