कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की शिकायतों का निरंतर समाधान किया जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। इसी क्रम में उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आमजनों से जुड़ी समस्याओं पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना से संबंधित आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय से संबंधित विधि-व्यवस्था और संधारण से जुड़े आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही, उपायुक्त ने थाना दिवस के माध्यम से जमीन विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निपटान का निर...