गया, जून 22 -- नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। यह बात जेपीएन अस्पताल में गया जी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समिति के संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने कही। उन्होंने बताया कि यह उनका 46वां रक्तदान है और रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि यह जीवनदायिनी सेवा है। शिविर में संस्था के 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। समिति अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। सचिव सोनू सौरभ गुप्ता ने रक्त की बढ़ती जरूरत पर चिंता जताते हुए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान की अपील की। शिविर में कुंदन मेहता, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, रघु कुमार, रोहित मिश्रा, डॉ. अभिषेक कुमार, मनीष कुमार सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...