लोहरदगा, दिसम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।रक्तदान क्यों आवश्यक है- विषय पर जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को एमएलए महिला कॉलेज लोहरदगा में आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर जागरूक करते हुए अहम जानकारी वॉलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी, प्रदीप घोषाल और कमल घोष ने दी। सुनील मुखर्जी ने कहा कि रक्तदान हर तरह से फायदेमंद है। दूसरे को अपना खून देकर हम उसकी जान बचाते हैं, और खुद की सेहत को भी बेहतर करते हैं।सुनील मुखर्जी और प्रदीप घोषाल ने 80 वर्ष की अवस्था के बाद भी अपने फिटनेस का राज रक्तदान को बताया। इनके द्वारा 90 से ज्यादा बार रक्तदान किया गया है। महिलाओं को भी रक्तदान के लिए आगे आने पर बल दिया।समाज के अन्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कैसे करें, भ्रांतियों से कैसे दूर हों जैसे विषयों पर ...