मैनपुरी, फरवरी 22 -- आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम खर्रा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी डा. ललित सिंह के निर्देशन में राधारानी टोली की लीडर शिवानी ने दीप प्रज्जवलन किया। योग करें निरोगी रहें विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वयंसेवियों ने योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। ग्रामीणों को भी योग के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि योग की परंपरा हजारों साल पुरानी है। योग का जिक्र सबसे पहले वेदों में मिलता है। योग करने से तन-मन के साथ-साथ आत्म साक्षात्कार करने में शुद्धता आती है। श्याम टोली की लीडर खुशबू ने कहा योग को नियमित करने से बड़ी से बड़ी बीमारियों ठीक हो किया जा सकता है व मानसिक तनाव कम हो जाता है। बौद्धिक सत्र में सनातन संस्कृति विषय पर हर हर ...