टिहरी, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में योग शिविर आयोजित कर योग से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने का संकल्प लिया गया। कहा कि भागी दौड़ भरे जीवन में योग का महत्व और भी बढ़ जाता है। नियमित योग कर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। शनिवार को पीआईसी बौराड़ी के खेल मैदान में विधायक किशोर उपाध्याय,डीएम नितिका खंडेलवाल और पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने योग शिविर का शुभारंभ किया। विधायक किशोर ने कहा कि योग को पीएम मोदी ने वैश्विक ब्रांड बना दिया है, आज 180 से अधिक देश योग को अपना चुके हैं। इस मौके पर सीडीओ वरूणा अग्रवाल, एडीएम एके सिंह, डीडीओ मो.असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय,एसडीएम संदीप कुमार, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद, डॉ. सिद्धि मिश्रा, योग प्रशिक्षक कमल सिंह महर आदि थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृ...